दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: यूपी पुलिस का फर्जी वीडियो वायरल! शुरू हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस को एक फर्जी वीडियो के जरिए बदनाम करने की कोशिश की गई. वीडियो में झूठा आरोप लगाया जा रहा था कि यूपी पुलिस लोगों को पीट रही है. पुलिस वीडियो की पड़ताल पर जुट गई है.

a fake video goes viral against UP police
ऊप पुलिस की फर्जी वीडियो वायरल

By

Published : Jan 4, 2020, 7:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां देश में अफवाह ना फैलाने को लेकर अपील की जा रही है तो वहीं गाजियाबाद के एसपी (देहात) नीरज कुमार को फर्जी वीडियो के जरिए बदनाम करने की कोशिश की गई. पुलिस ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस की फर्जी वीडियो वायरल

शेयर किया झूठा वीडियो
मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है जहां पर पुलिस को बदनाम करने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था. वीडियो में झूठा आरोप लगाया जा रहा था कि यूपी पुलिस लोगों को पीट रही है. जब वीडियो की पड़ताल की गई तो वीडियो पूरी तरीके से फर्जी पाया गया.

पुलिस ने किया मामला दर्ज
गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. एसपी (देहात) नीरज कुमार ने लोगों से अपील की है कि इन अफवाहों पर ध्यान ना दें.

जल्द की जाएगी गिरफ्तारी
एसपी (देहात) नीरज कुमार का कहना है कि मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों का मकसद सिर्फ शांति भंग करना है लेकिन पुलिस ऐसे लोगों की साजिश को पूरी तरह से नाकाम करेगी.

सोशल मीडिया पर दिया पुलिस ने जवाब
पुलिस ने फर्जी वीडियो शेयर करने वालों के संबंध में सोशल मीडिया पर थी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को करारा जवाब देना चाहिए और इनकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details