नई दिल्ली/गाजियाबाद: खोड़ा इलाके में नाबालिग लड़के की लाश एक मकान में संदिग्ध हालत में लटकी हुई मिली, जिसके बाद मृतक के परिजनों और लोगों ने जमकर हंगामा किया. यही नहीं, ये लोग मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट पर आमादा हो गए. थोड़ी देर में भीड़ ने पुलिसकर्मियों से उनकी लेपर्ड बाइक छीन ली और उसमें जमकर तोड़फोड़ की.
इसके बाद मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने हालात को काबू किया. बता दें कि लड़कों के दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में पुलिस कुछ लड़कों की तलाश कर रही थी. जिनमें मृतक लड़का भी शामिल था. लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया और उसकी लाश खोड़ा के एक मकान में लटकी हुई मिली. शुरुआती दौर में इसे सुसाइड का मामला माना जा रहा है. जबकि मृतक के परिवार वाले दूसरे पक्ष पर हत्या करके लाश को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं.