दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : कारोबारी को तीसरी बार मिला धमकी भरा लेटर, साथ में भेजा गया जिंदा कारतूस - गाजियाबाद में आपराधिक घटनाएं

विजयनगर में रहने वाले एक कारोबारी को पिछले एक महीने से अज्ञात बदमाश लगातार घर में शादी के कार्ड भेज रहे हैं, जिसमें धमकी भरे लेटर के साथ जिंदा कारतूस भी मिले हैं.

businessman threaten in ghaziabad  ghaziabad businessman threaten  crime incidents in ghaziabad  गाजियाबाद में कारोबारी को मिली धमकी  गाजियाबाद में आपराधिक घटनाएं  विजयनगर इलाके के कारोबारी को धमकी
गाजियाबाद में कारोबारी को मिली धमकी

By

Published : May 19, 2021, 2:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :शहर के विजयनगर में रहने वाले एक कारोबारी का परिवार लगातार शादी के कार्ड की दहशत में जी रहा है. अज्ञात बदमाशों द्वारा लगातार तीसरी बार घर में शादी का कार्ड भेजा गया है. इस बार भी शादी के कार्ड में धमकी भेजी गई है और धमकी के लेटर के साथ जिंदा कारतूस भी हैं.

अज्ञात व्यक्ति घर पर पहुंचाता है कार्ड

गाजियाबाद में कारोबारी को मिली धमकी

बता दें कि दिल्ली में मोटर पंप का कारोबार करने वाले कारोबारी हरकेश लूथरा गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में रहते हैं. पिछले 1 महीने में तीसरी बार उनके घर में लेटर के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. तीनों बार यह धमकी शादी के कार्ड के जरिए मिली और कहा गया कि वह दिल्ली से कारोबार समेट कर बाहर चला जाए.

ये भी पढ़ें :सीएम केजरीवाल ने की चार बड़ी घोषणा: कोरोना से मौत पर 50 हजार के मुआवजे का ऐलान

पुलिस ने बताया अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर पर शादी का कार्ड भेजा जाता है, जिसमें धमकी भरा लेटर होता है. पुलिस के मुताबिक इस बार शादी के कार्ड में लेटर के साथ कारतूस भी भेजा गया है.

बता दें कि कारोबारी ने पहली बार कार्ड मिलने के बाद इस मामले की रिपोर्ट विजय नगर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक आरोपी नहीं पकड़े गए हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली को केंद्र सरकार से मिली 45+ आयु वर्ग के लिये वैक्सीन

पुलिस दावा कर रही है कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details