नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में चलती बलेनो गाड़ी अचानक नहर में जा गिरी. बताया गया है कि गाड़ी में पति-पत्नी सवार थे. लोगों ने गाड़ी को नहर में गिरते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. लोगों की मदद से गाड़ी में सवार पति-पत्नी को बाहर निकाला गया.
गाजियाबाद: वसुंधरा के पास नहर में गिरी चलती कार - baleno car accident in vasundhra
गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में बलेनो गाड़ी अचानक नहर में जा गिरी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और गाड़ी में सवार पति-पत्नी को बचाया.
![गाजियाबाद: वसुंधरा के पास नहर में गिरी चलती कार A baleno car fell into canal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7809299-thumbnail-3x2-sdd.jpg)
पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे
वसुंधरा के पास नहर किनारे पर टर्न लेते समय कई बार पहले भी हादसे हो चुके हैं. पहले भी यहां कई बार गाड़ियां नहर में गिर चुकी हैं जिसकी वजह से लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही ऐसे हादसों के कारण बनते हैं, लेकिन नहर के किनारे ठीक तरह से दीवार की व्यवस्था नहीं होने की वजह से भी कई बार हादसे हो जाते हैं. हालांकि इस हादसे की वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी लेकिन अच्छी बात यह रही कि लोगों कि लोगों की मदद से पति-पत्नी की जान बच गई.
गाड़ी को क्रेन से निकाला गया
मौके पर क्रेन को बुलाया गया है और उसके माध्यम से गाड़ी को बाहर निकाला गया है. गाड़ी नहर में करीब आधी डूब चुकी थी. हालांकि जिस हिस्से में हादसा हुआ, वहां पर पानी का लेवल काफी कम था, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.