दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मेरठ में उपचार के दौरान कोरोना मरीज की मौत - जिला एमएमजी अस्पताल

पूरे देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. जिसकी चपेट में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है. गाजियाबाद के प्रताप विहार के केला खेड़ा निवासी की भी कोरोना की वजह से मौत हो गई. जिससे जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है.

A 55-year-old man died due to corona in Pratap Vihar, Ghaziabad
जिला एमएमजी अस्पताल

By

Published : May 13, 2020, 10:48 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिले में अब तक कुल 143 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है.


बता दें मंगलवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती 55 वर्षीय गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी की मौत होने के बाद जिले में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 3 हो गई है.

गाजियाबाद के प्रताप विहार के केला खेड़ा निवासी को सीने में दर्द की शिकायत के चलते 5 मई को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें मेरठ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

उपचार के दौरान व्यक्ति का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. जिसकी रिपोर्ट 10 मई को पॉजिटिव आई. मंगलवार शाम मेरठ मेडिकल कॉलेज में व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई.


जिले में कोरोना से यह तीसरी मौत है. इससे पहले दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें प्रताप विहार की रहने वाली बुजुर्ग महिला और 45 वर्षीय खोड़ा निवासी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details