नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर तेजी के साथ रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6,915 पहुंच गया है. जिले में अब तक 46 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली कोरोना: पिछले 24 घंटे में 335 की मौत, 25% से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर
गुरुवार को गाजियाबाद में 953 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6915 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 46,026 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 38,808 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
गुरुवार को 715 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 303 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से 15 लोगों की मौत ही हुई है.