नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोविड-19 वैश्विक महामारी (covid-19 Global Epidemic) का कहर थमता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित एक्टिव मरीजों (Active patients) का आंकड़ा घटकर (Data down) 1957 पहुंच गया है. जबकि जिले में अब तक 54 हजार से अधिक कोरोना वायरस (corona virus) के मरीजों की पुष्टि (Confirmation of patients) हो चुकी है.
गाजियाबाद में कोरोना के 94 नए मामले. यह भी पढ़ें:-Delhi Corona Update: 24 घंटे में 1141 नये केस, 139 की मौत
अब तक कोरोना के 54,819 मामलों की पुष्टि
शुक्रवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) में 94 कोरोना पॉजिटिव (Corona virus) मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों (corona active patients) की संख्या 1957 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 54,819 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 52,430 कोरोना संक्रमित (corona active patients) स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया
आज 151 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस (Corona virus) से 432 लोगों की मौत (died from corons) हो चुकी है. जबकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है.