गाज़ियाबाद/नई दिल्ली :दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके से अगवा की गई 9 साल की बच्ची का शव करीब 50 किलोमीटर दूर गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में जंगल से बरामद किया गया है. दिल्ली पुलिस पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद करने के लिए भोजपुर पहुंची जहां बच्ची का शव मिला.
ये भी पढ़ें :दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने ब्लड डोनेट कर बचाई बिहार के समीर की जान
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की शुरुआती जानकारी में पता चला है कि पैसों के लालच में बच्ची का अपहरण किया गया था लेकिन परिवार की आर्थिक हालत खराब होने से वह फिरौती की रकम नहीं दे सके जिसके बाद बदमाशो ने बच्ची की हत्या कर शव जंगल में दफन कर दिया.
ये भी पढ़ें :शादी में हवाई फायरिंग करने वाली वायरल वीडियो बनाने वाला शख्स गिरफ्तार, जांच जारी
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें इस मामले की जानकारी दी गई थी जिसके बाद लाश निकलवाने में हमनेंं मदद की. वहीं मामले की आगे जांच दिल्ली पुलिस कर रही है.