नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस से संबंधित शिकायतें, एसएसपी कलानिधि नैथानी को लगातार मिल रही थीं, जिस पर एसएसपी का कड़ा एक्शन देखने को मिला है. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस में तैनात 87 कॉन्स्टेबल्स को लाइन हाजिर कर दिया है. इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी संभावित मानी जा रही है. यही नहीं ट्रैफिक पुलिस में लगे 40 सब इंस्पेक्टर्स को अलग-अलग थानों में चार्ज दिया गया है.
गाजियाबाद: ट्रैफिक पुलिस के 87 कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर, होगी जांच - Ghaziabad SSP Kalanidhi Naithani
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी को ट्रैफिक पुलिस से संबंधित शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर एसएसपी का कड़ा एक्शन देखने को मिला है. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस में तैनात 87 कॉन्स्टेबल्स को लाइन हाजिर कर दिया है.
हाल ही में एसएसपी ने पुलिस लाइन में कार्यरत, कई कॉन्स्टेबल्स को ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात किया था. तभी से एसएसपी ने उन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की इंक्वायरी शुरू करवाई थी, जिनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिली थीं.
लंबे समय से टिके थे
बताया जा रहा है कि जिन 87 ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल्स को लाइन हाजिर किया गया है, वो लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस में तैनाती पाए हुए थे. आमतौर पर रोड पर देखा जाता है कि ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर पुलिस और वाहन चालकों के बीच नोकझोंक देखने को मिलती है. कई बार पुलिस कर्मियों पर लोग आरोप भी लगाते हैं. संबंधित शिकायतें भी अधिकारियों को की जाती हैं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ऐसी हर शिकायत को गंभीरता से लेते हैं और उसकी तह तक जाते हैं.