नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. गाजियाबाद में टोटल कोरोना मरीजों की संख्या 1900 के पार पहुंच गई है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1100 को पार कर गई है.
लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या बाकी जिलों के मुकाबले ज्यादा केस
पिछले कई दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या पूरे यूपी में गाजियाबाद में सबसे ज्यादा पाई जा रही है. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अलावा सरकार के लिए भी गाजियाबाद जिला चिंता का विषय बन गया है. हर मुमकिन कोशिश के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज भी गाजियाबाद जिला की संख्या भी बाकी जिलों के मुकाबले सर्वाधिक है.
मौत का आंकड़ा कम करने पर प्रयास
कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बीते दिनों में बढ़ा है. इसे कम करने के लिए अधिकारी लगातार मीटिंग भी कर रहे हैं. सभी तरह के दिशा-निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है. इसके बावजूद मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. ऐसे में अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही हैं.