नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जिले वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. पिछले 28 दिनों में 8 सोसायटी में कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है. जिसके चलते अब इन सोसाइटी को सील मुक्त कर दिया गया है. सोसायटी खुलने के बाद सोसाइटी के लोगों ने राहत की सांस ली है.
डीएम-एसएसपी की मौजूदगी में की गई अनसील्ड
जिला अधिकारी हरिशंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की उपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट ने सोसाइटी को अनसील्ड किया. मौके पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा सभी सोसाइटी के सदस्यों को इसकी सूचना माइक द्वारा दी गई. जिस पर सोसाइटी के निवासियों ने काफी खुशी जाहिर की और लोगों ने अपनी-अपनी बालकनी में आकर प्रशासन और पुलिस का आभार व्यक्त किया. इस दौरान लोगों ने जमकर तालियां भी बजाई.
बता दें कि गाजियाबाद को ऑरेंज जोन का दर्जा मिल गया है. जिससे खतरा कम हो गया है और इसी बीच आठ सोसायटी के खोले जाने के बाद यह राहत और बड़ी हो गई है.
जो सोसाइटी खोली गई हैं, उनके नाम
1- ज्ञान खंड प्रथम इंदिरापुरम
2- शिप्रा सनसिटी वार्ड नंबर 2