नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गाजियाबाद में कोरोना के आज 79 नए मरीज पाए गए हैं. आज कुल 278 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में कोरोना मरीज़ों की कुल संख्या 3678 पहुंच गई है.
गाजियाबाद में कोरोना के 79 नए मामले आए सामने, अब तक 63 की मौत
गाजियाबाद में कोरोना के आज 79 नए मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीज़ों की कुल संख्या 3678 पहुंच गई है. जिले में अब तक कोरोना से 63 लोगों की मौत हो चुकी है.
एक्टिव मरीजों की संख्या 1300 के पार
एक्टिव मरीजों की संख्या भी इस लिहाज से काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है. इसी वजह से कोविड-19 के अस्पताल बढ़ाने की भी जरूरत जिला प्रशासन को पड़ी. एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 1300 के पार पहुंच चुकी है. जिले में अब तक कोरोना से 63 लोगों की मौत हो चुकी है. वीकेंड लॉकडाउन होने के बावजूद भी उस लिहाज से संख्या कम नहीं हो पा रही है.
पिछले दिनों के मुकाबले राहत
राहत की बात यह है कि पिछले कई दिनों से कोरोना मरीज़ों की रोजाना की संख्या सैकड़ा पार कर रही थी, लेकिन आज वह संख्या 79 रही है. सभी विभागों के तालमेल की वजह से ही यह संभव माना जा रहा है. प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि आने वाले समय में इसी तरह से संख्या घटती चली जाएगी.