दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ghaziabad में कोरोना के 75 नए मरीज मिले, गाइडलाइन का करें पालन - काेराेना वायरस

गाजियाबाद में बुधवार को कोरोना के 75 नए मामले सामने आए हैं. जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.84 फीसदी दर्ज की गई है. अप्रैल में संक्रमण दर बढ़कर 0.64 फ्रीसदी, जबकि अब तक रिकवरी रेट 99.10 फीसदी दर्ज की गयी है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 27, 2022, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार को कोरोना के 75 नए मामले सामने आए हैं. अप्रैल महीने में जिले में कोरोना के कुल 562 नए मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 298 सक्रिय मरीज हैं, जबकि एक मरीज अस्पताल में भर्ती है. आज 53 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उनका होम आइसोलेशन समाप्त हो गया.

जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.84 फीसदी दर्ज की गई है. अप्रैल में संक्रमण दर बढ़कर 0.64 फ्रीसदी, जबकि अब तक रिकवरी रेट 99.10 फीसदी दर्ज की गयी है. मौजूदा समय में 189 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में है, जबकि एक मरीज अस्पताल में भर्ती है. अब तक जिले में कोरोना के कुल 85 हज़ार 436 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है.

गाजियाबाद में 24 घंटों में कोरोना के मामले
आयु वर्ग मरीज
0-12 वर्ष 09
13-20 वर्ष 08
21-40 वर्ष 36
41-60 वर्ष 16
60 से अधिक वर्ष 06


इसे भी पढ़ेंःदिल्ली : 24 घंटे में कोरोना के 1,367 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 4,832


गाजियाबाद में दिसंबर 2021 में कोरोना के 235, जनवरी में 27 हज़ार 52, फरवरी में 1700 और मार्च में 195 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो ज़िले में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से काबू में है. एक मरीज को छोड़कर सभी मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details