दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना के 75 नए मामले आए सामने, आज डिस्चार्ज हुए 83 मरीज

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 984 पहुंच गया है जबकि जिले में अब तक 6100 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

75 new corona cases were reported in Ghaziabad
कोरोना के 75 नए मामले आए सामने

By

Published : Aug 13, 2020, 8:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोरोना वायरस के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. गाजियाबाद में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. यहां कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 984 पहुंच गया है जबकि जिले में अब तक 6100 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

कोरोना के 75 नए मामले आए सामने

एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 984

गुरुवार को गाजियाबाद में 75 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 984 है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना के 6169 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक गाजियाबाद में 5118 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

बीते 24 घंटे में हुई एक की मौत

जिनमें से आज 83 मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना वायरस से 67 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. गाजियाबाद में ठीक होने वाले मरीजों का अनुपात लगातार बढ़ रहा है. रिकवरी रेट अच्छा होने की वजह से जिले में लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन घट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details