दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में कोरोना के 743 नए मामले आए सामने, 639 मरीज डिस्चार्ज, 4 की मौत - गाजियाबाद कोरोना मौत

गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. इसी बीच बुधवार को 743 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. 639 मरीज को डिस्चार्ज किया गया और 4 की मौत हो गई.

ghaziabad corona update
गाजियाबाद कोरोना रिपोर्ट

By

Published : May 13, 2021, 1:43 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5,284 पहुंच गया है. जबकि जिले में अब तक 49 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में 17 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 300 संक्रमितों की मौत

बुधवार को गाजियाबाद में 743 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,284 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 48,826 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 44,200 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा में पिछले 24 घंटे में मिले 992 कोरोना संक्रमित, 11 की हुई मौत

इसी बीच बुधवार को 639 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 342 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत ही हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details