गाजियाबाद: MLC चुनाव प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे 70 अधिकारी-कर्मचारी, DM कर सकते हैं कार्रवाई - इंग्राहम इंटर कॉलेज एमएलसी चुनाव प्रशिक्षण
गाजियाबाद के राजनगर के इंग्राहम इंटर कॉलेज में सोमवार को राज्य विधान परिषद के निर्वाचन को लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, लेकिन प्रशिक्षण के दौरान 70 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए. जिसको लेकर गाजियाबाद डीएम ने विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजनगर स्थित इंग्राहम इंटर कॉलेज में राज्य विधान परिषद के निर्वाचन के लिए सोमवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दो पालियों में एमएलसी चुनावों को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
एमएलसी चुनाव को लेकर प्रशिक्षण के दौरान आज 70 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. जिसकी लिस्ट जिलाधिकारी के पास पहुंची है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने सभी अनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को कल (मंगलवार को) हर दशा में इंग्राहम स्कूल प्रशिक्षण केंद्र पर आवश्यक रूप से पहुंचने की अपील की है. अन्यथा प्रशिक्षण केंद्र न पहुंचने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई भी जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित की जाएगी.
प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में प्रशिक्षण में 17 पीठासीन अधिकारी, पांच प्रथम मतदान अधिकारी, एक द्वितीय मतदान अधिकारी और तीन तृतीय मतदान अधिकारी और दूसरी पाली में प्रशिक्षण में 24 पीठासीन अधिकारी, 15 प्रथम मतदान अधिकारी, 3 द्वितीय मतदान अधिकारी और दो तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे.