दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अभिजिता गुप्ता को मिला इंटरनेशनल अवार्ड, नन्हीं लेखिका के नाम से है मशहूर

गाजियाबाद की 7 साल की लेखिका अभिजिता गुप्ता को कोरोना महामारी पर लिखी गई एक किताब के लिए इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड्स की तरफ से वर्ल्ड यंगेस्ट ऑथर और ग्रैंड मास्टर इन राइटिंग खिताब से नवाजा गया है.

world youngest author abhijita gupta  international award to abhijita gupta  गाजियाबाद की नन्हीं लेखक  नन्हीं लेखक अभिजिता गुप्ता
नन्ही लेखिका अभिजिता गुप्ता को मिला अवार्ड

By

Published : Feb 25, 2021, 7:15 PM IST

गाजियाबाद/नई दिल्ली :गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाली नन्ही लेखिका अभिजिता गुप्ता को इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड्स की तरफ से वर्ल्ड यंगेस्ट ऑथर और ग्रैंड मास्टर इन राइटिंग खिताब से नवाजा गया है. यह खिताब उन्हें हाल में कोरोना महामारी पर लिखी गई एक किताब के लिए मिला है. मालूम हो कि इससे पहले अभिजिता को 7 साल की कम उम्र में लेखिका बनने का गौरव भी हासिल कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें :एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद , लोनी का AQI 400 पार

अभिजिता बताती हैं कि उन्हें कोरोना पर नई किताब लिखने की प्रेरणा एक कार्टून देखने के बाद मिली. अभिजिता ने अपनी इस नई किताब में कोरोना महामारी को लेकर जीने के तरीकों पर बात की है. इससे पहले अभिजिता की कविताएं भी कई जगह छप चुकी हैं.

ये भी पढ़ें :'ऑपरेशन मिलाप' के तहत पुलिस ने युवक को अपने घर पहुंचाया

अभिजिता के पिता सीए हैं और उनकी मां अनुप्रिया इंजीनियर हैं, जिनकी वह इकलौती बेटी हैं. अभिजिता की मां ने यह खिताब मिलने के बाद बताया कि उनका परिवार महान लेखक मैथिलीशरण गुप्त की तीसरी पीढ़ी से आता है. अभिजिता की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार को गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details