दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वन महोत्सव: गाजियाबाद में 7 लाख पौधे लगाने की तैयारी के निर्देश - गाजियाबाद पौधारोपण कार्यक्रम

यूपी सरकार के महा पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश में 5 जुलाई को एक ही दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा. इसी के तहत गाजियाबाद में 7 लाख पौधों का पौधारोपण किया जाएगा. जिलाधिकारी शंकर पांडेय ने सरकार के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं.

Van mahotsav Ghaziabad
वन महोत्सव गाजियाबाद

By

Published : Jul 4, 2020, 12:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:5 जुलाई को पूरे जनपद गाजियाबाद में 7 लाख पौधों का पौधारोपण किया जाएगा. जिलाधिकारी शंकर पांडेय ने सरकार के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. निर्देशानुसार सभी विभागीय अधिकारी अपनी तैयारियां पूरी कर लें. जिससे कि 5 जुलाई को अपने लक्ष्य के मुताबिक पौधारोपण किया जा सकें.

गाजियाबाद में वन महोत्सव की तैयारी


पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर यूपी सरकार के महा पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 5 जुलाई को एक ही दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा.


पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश


इस कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद में 7 लाख पौधारोपण करने की तैयारियां विभाग के अधिकारियों की ओर से सुनिश्चित की जा रही है. जिसको लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि उनकी ओर से अपने-अपने लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से विभागीय तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं. ताकि आगामी 5 जुलाई को जनपद में 7 लाख पौधों का रोपण संभव हो सकें.


सभी विभागीय अधिकारी करें तैयारियां


जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों का आह्वान किया है कि 5 जुलाई को जहां-जहां पर उनकी ओर से पौधारोपण किया जाएगा. उन्हें चिन्हित करते हुए वहां गड्ढा तैयार करने और पौधों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की कार्रवाई सभी विभाग के अधिकारी सुनिश्चित कर लें. ताकि सभी विभागीय अधिकारी लक्ष्य प्राप्त कर सकें.


5 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य

जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारी को ये भी निर्देश दिए हैं कि 5 जुलाई को पौधरोपण करने के बाद अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति करने पर उसकी सूचना वन विभाग को निर्धारित प्रारूप पर तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराई जाएगी.

उन्होंने सभी अधिकारियों को ये भी आह्वान किया कि पौधरोपण की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अत्यंत संवेदनशील जिला है. यहां पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में पौधरोपण कार्यक्रम की अपनी अहम भूमिका है. इसलिए सभी अधिकारीगण सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित करते हुए, अपने-अपने लक्ष्य को पूरा करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.


'जनता को भी करें जागरूक'

वहीं दूसरी ओर सभी विभाग के अधिकारियों की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में आम नागरिकों को भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. ताकि सरकार के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम से आम जनता जुड़कर अधिक से अधिक जनपद में पौधारोपण कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details