नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना जेल में सजा काट रहे 66 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. जेल में क्षमता से 3 गुना ज़्यादा कैदी बंद होने के कारण शासन के आदेशानुसार ऐसे कैदियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनकी सजा 7 साल से कम है.
सजायाफ्ता 66 कैदी छोड़े गए
नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना जेल में सजा काट रहे 66 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. जेल में क्षमता से 3 गुना ज़्यादा कैदी बंद होने के कारण शासन के आदेशानुसार ऐसे कैदियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनकी सजा 7 साल से कम है.
सजायाफ्ता 66 कैदी छोड़े गए
बता दें कि जन कैदियों की सजा 7 साल से कम हैं उनमें से 66 सजायाफ्ता कैदियों को छोड़ा गया है, इन्हें 8 हफ्ते के पैरोल पर छोड़ा गया है. बता दें इससे पहले 332 विचाराधीन कैदी भी जेल से 8 सप्ताह की जमानत पर रिहा किए जा चुके हैं. इस तरह जेल से छोड़े गए कैदियों की कुल संख्या 398 हो गई है. कैदियों को भेजने के लिए बस का इंतजाम किया गया.
कल छोड़े गए थे 162 विचाराधीन कैदी
डासना जेल से कल सामने आया था कि 162 विचाराधीन कैदी छोड़े गए थे लेकिन ये पहली बार है जब सजा काट रहे कैदियों की रिहाई की गई है. जेल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अभी और कैदियों को चिन्हित किया जा रहा है ताकि उन्हें पैरोल पर छोड़ा जा सके. साथ ही कैदियों का आचरण भी देखा जा रहा है.