नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद से जो मामला सामने आया है, उससे सवाल उठता है कि क्या आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई अब बैंक में भी सुरक्षित नहीं है. यह मामला पंजाब नेशनल बैंक से जुड़ा है. इस प्रतिष्ठित बैंक की एक शाखा से लॉकर में रखे हुए 70 लाख रुपये से ज्यादा के सोने के गहने चोरी हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है. लॉकर में कुछ अन्य कीमती सामान भी था. इसके बाद आंकलन लगाया जा रहा है कि टोटल नुकसान एक करोड़ रुपये के आसपास का हुआ है.
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर का है. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके लॉकर में रखे हुए 70 लाख रुपये से ज्यादा के सोने के गहने लॉकर से गायब हैं. जिसके बाद पुलिस ने बैंक में जाकर कर्मचारियों और अधिकारी से पूछताछ भी की है. पुलिस भी यह शक जता रही है कि हो सकता है बैंक के किसी एक या अधिक कर्मचारी की मिलीभगत से लॉकर में से चोरी हुई हो. पुलिस को शिकायत दी गई है. उसमें पीड़िता ने बताया है कि उनका कई वर्षों पुराना लॉकर बैंक में है. कुछ समय पहले उन्होंने जब अपनी चाबी से लॉकर को खोलने की कोशिश की तो वह नहीं खुला. बैंक अधिकारियों की मदद से लॉकर को तोड़ना पड़ा और बाद में खुलासा हुआ कि उसमें रखे हुए 70 लाख रुपये से ज्यादा के गहने और कीमती सामान गायब हैं.