दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद में कोरोना के 633 नए मामले आए सामने, 1 की मौत

गाजियाबाद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 633 नये मामलों की पुष्टि हुई है. कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 3,728 हो गई है.

corona
कोरोना

By

Published : Apr 20, 2021, 10:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,728 पहुंच गया है. अब तक 31 हजार से अधिक कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है.

बीते 24 घंटे में 633 नए मामले

मंगलवार को गाजियाबाद में 633 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,275 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 31,921 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 28,084 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.



ये भी पढ़ेंःवीकेंड कर्फ्यू के बाद कम दिखे कोरोना आंकड़े, क्या लॉकडाउन का होगा असर!

75 मरीज हुए डिस्चार्ज

मंगलवार को 175 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details