नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल में लगातार बुजुर्गों और बच्चों को बाहर निकलने से मना किया जा रहा है. ऐसे ही एक बुजुर्ग घर से बाहर निकले थे और वो रोड पर चक्कर खाकर गिर गए. अस्पताल ले जाने पर पता चला कि बुजुर्ग कोरोना संक्रमित हैं. ये मामला मोदीनगर इलाके का है. जहां 62 साल के बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके को सैनेटाइज कराया गया है.
गाजियाबाद: रोड पर चक्कर खाकर गिरे बुजुर्ग, जांच में पाए गए संक्रमित - गाजियाबाद में कोरोनो वायरस
दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में 62 साल के बुजुर्ग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद गली को सील कर दिया गया है. बुजुर्ग घर से बाहर निकले थे और चक्कर खा कर गिर गए, जिसके बाद इस मामले की पुष्टी हुई है.
संक्रमित बुजुर्ग को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि वह हृदय रोग से पीड़ित हैं. ऐसे में उनको लेकर चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई है. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मदद से बुजुर्ग को तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं दे दी गई, नहीं तो अनहोनी का खतरा बढ़ सकता था. पूरी गली को इसके बाद सैनेटाइज करवाया गया और सील कर दिया गया है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे.
बुजुर्ग और बच्चों को लेकर विशेष ध्यान
पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार यही अपील कर रहा है कि अपने घर के बुजुर्ग और बच्चों पर विशेष ध्यान दें. उन्हें किसी भी हालत में घर से बाहर ना निकलने दें. कोरोना काल में यह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. बढ़ती गर्मी और कोरोना के संक्रमण के खतरे की चपेट में बुजुर्ग और बच्चे सबसे जल्दी आ सकते हैं. जानकारों की भी यही राय है. इसलिए हर एडवाइजरी में कहा गया है कि बुजुर्ग और बच्चों को लेकर परिवार अपने स्तर पर विशेष एहतियात रखें.