नई दिल्ली/गाजियाबादःपुलिस ने लग्जरी कारों की चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किय है. टीला मोड़ इलाके में रौनक अली नाम के बदमाश और उसके पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं. वाहन चोरी के उपकरण भी इन बदमाशों से बरामद हुए हैं.
आरोपी के पास से लग्जरी गाड़ियां बरामद किसी भी लग्जरी गाड़ी का लॉक ये बदमाश खोल लिया करते थे. चोरी के बाद गाड़ियों को सरकारी बिल्डिंग मे खड़ी कर देते थे और मौका मिलते ही गाड़ी को वहां से निकाल कर बेच दिया करते थे. पुलिस अब इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग के सरगना का नाम रौनक अली और यूसुफ है.
इन चोरों के ऊपर 29 मुकदमे दर्ज हैं. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. लेकिन जेल से बाहर आते ही हर बार अपना नया गैंग बना लेता है. इसमें मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में गाड़ी चोरी करने का प्लान बनाया जाता है. वहीं आरोपी ने ज्यादातर ग्रामीण इलाकों के युवकों को ही गैंग में शामिल कर रखा था.
वाहन चोरी पर लगेगी लगाम
पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी और उसके पूरे गैंग के पकड़े जाने के बाद वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगेगी. जो वाहन आरोपियों से बरामद हुए हैं, उनके मालिकों को भी पुलिस कनेक्ट कर रही है, ताकि उन तक उनकी गाड़ी वापस पहुंचाई जा सके.