नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 208 हो चुकी है. शुक्रवार को कोरोना 6 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 38 रह गई है.
बीते दिनों पाया गया था कि गाजियाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी थी. जिसके बाद गाजियाबाद को ऑरेंज जोन से फिर रेड जोन में घोषित कर दिया गया है. अधिकारी इसी बात की चिंता में है कि मरीजों की संख्या ना बढ़े. जिससे वापस इसे ऑरेंज में लाया जा सके. 200 का आंकड़ा पार होने के बाद भी चिंता जरूर बढ़ी है लेकिन राहत यही है कि एक्टिव मरीजों की संख्या कम हुई है.