नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट हादसे मामले में एसआईटी की टीम देर रात डासना जेल पहुंची. जहां मामले में गिरफ्तार किए गए 5 में से 3 आरोपियों से एसआईटी की टीम ने करीब 6 घंटे की पूछताछ की.
एसआईटी के एसपी देव रंजन सिंह का कहना है कि मामले में एसआईटी के हाथ कई अहम साक्ष्य लगे हैं. उनका कहना है कि अभी पूरे मामले को लेकर ज्यादा बातें साझा नहीं की जा सकती हैं. माना जा रहा है कि जल्द इस मामले में सभी सबूतों के आधार पर एसआईटी की टीम मुख्यमंत्री को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपीगी.
सभी आरोपी जेल में हैं बंद
बता दें कि इस मामले में शुरुआती लापरवाही मुरादनगर के अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह के खिलाफ पाई गई थी. इसके अलावा जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर के अलावा अजय त्यागी नाम का ठेकेदार भी डासना जेल में ही बंद है. मुख्य पूछताछ अजय त्यागी, जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर से की गई है. इसके अलावा निहारिका सिंह और पांचवा आरोपी भी एसआईटी की राडार पर ही है. फिलहाल मामले में खुलासे के बाद ही साफ हो पाएगा कि आगे कौन-कौन आरोपी इस गुनाह में शामिल थे.