दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आज जारी की गई 12 घंटे की कोरोना रिपोर्ट, 52 नए मामले आए सामने - गाजियाबाद कोरोना मामले

गाजियाबाद में पिछले 12 घंटे की कोरोना रिपोर्ट जारी हो गई है. 12 घंटे में गाजियाबाद में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना मामलों की संख्या 1,675 तक पहुंच गई है.

52 corona new cases found in ghaziabad
कोरोना के 52 नए मामले आए सामने

By

Published : Jul 1, 2020, 10:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना का कहर गाजियाबाद में लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने आज पिछले 12 घंटे की रिपोर्ट जारी की है. 12 घंटों की बात की जाए तो कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं. कल पाया गया था कि पूरे उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट में गाजियाबाद में सर्वाधिक 150 से ज्यादा मामले सामने आए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या ने लगातार प्रशासन की चिंता बढ़ाई हुई है.

कोरोना के 52 नए मामले आए सामने


1700 करीब पहुंची संख्या

गाजियाबाद में कोरोना के टोटल मरीजों की संख्या 1,675 तक पहुंच गई है. टोटल 851 मरीज इस समय एक्टिव है. मात्र दो ही दिन में 200 के करीब नए मामले सामने आ गए हैं. प्रशासन ने कुछ डिग्री कॉलेज को कोविड-19 अस्पतालों में तब्दील कर रहा है. जाहिर है बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बेड की कमी नहीं होने दी जाएगी.

कोरोना को लेकर एक्शन प्लान

मुख्य रूप से एनसीआर के गाजियाबाद में पाया गया है कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बिना मास्क के घूमने वालों की कमी नहीं है. ऐसे में लगातार नए प्लान तैयार किए जा रहे हैं. बुधवार को एसएसपी गाजियाबाद में फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया है. जो सिर्फ इसी बात पर ध्यान देगा कि लोग बिना मास्क के तो नहीं घूम रहे हैं या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं. लगातार लोगों को जागरूक किया गया था कि वह सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करें, लेकिन लोगों की लापरवाही पूरे गाजियाबाद पर भारी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details