दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विक्रम त्यागी का सुराग देने पर मिलेगा 50 हजार का इनाम, पुलिस का ऐलान

राजनगर एक्सटेंशन से लापता बिल्डर कारोबारी विक्रम त्यागी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. इसी कड़ी में अब पुलिस ने सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है. बता दें कि 26 जून से कारोबारी बिल्डर विक्रम त्यागी लापता है.

50 thousand reward will be given for giving Vikram Tyagi clue in ghaziabad
लापता बिल्डर कारोबारी विक्रम त्यागी का नहीं मिला कोई सुराग

By

Published : Jul 16, 2020, 4:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से संदिग्ध हालत में लापता बिल्डर कारोबारी विक्रम त्यागी का कुछ पता नहीं चला है. पुलिस ने विक्रम त्यागी की सूचना देने वाले को 50 हजार का नगद इनाम देने की घोषणा की है. आपको बता दें कि 26 जून से कारोबारी बिल्डर विक्रम त्यागी लापता है.

लापता बिल्डर कारोबारी विक्रम त्यागी का नहीं मिला कोई सुराग

अब पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर लगवाएं हैं. पोस्टर में 50 हजार नकद इनाम देने की घोषणा की गई है. बीते दिनों से लगातार विक्रम त्यागी का परिवार और स्थानीय राजनीतिक पार्टियां भी इस मामले में प्रदर्शन कर रही हैं.

लापता बिल्डर कारोबारी विक्रम त्यागी का नहीं मिला कोई सुराग

सुभास पार्टी ने कही आंदोलन की बात

वहीं दूसरी तरफ, बिल्डर विक्रम त्यागी के लापता होने का मामला पूरे शहर में गर्मा रहा है. कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी के बाद अब सुभास पार्टी ने विक्रम त्यागी का जल्द पता ना लगाए जाने पर जिले में एक बड़ा आंदोलन करने की बात कही है. इसी को लेकर सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने जिलाधिकारी को विक्रम त्यागी की सकुशल बरामदगी के लिए ज्ञापन सौंपा है.

लापता बिल्डर कारोबारी विक्रम त्यागी का नहीं मिला कोई सुराग

गुरुवार को सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर जिला अध्यक्ष वीर सिंह त्यागी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे और विक्रम त्यागी की जल्द सकुशल बरामदगी मांग करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

यूपी एसटीएफ की कई जिलों में छापेमारी

मामले में कल सामने आया था कि जांच यूपी एसटीएफ के हवाले कर दी गई है. यूपी एसटीएफ ने बताया जा रहा है कि दिल्ली से लेकर मुजफ्फरनगर और आसपास के कई जिलों में छापेमारी की है. 100 से ज्यादा बड़े और छोटे बदमाशों से पूछताछ की गई है लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा कि विक्रम त्यागी को जमीन निगल गई या फिर आसमान निगल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details