दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश, हथियार दिखाकर 50 हजार लूटे - गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके की घटना

गाजियाबाद के व्यस्त इलाके की एक ज्वेलरी शॉप में हथियारबंद बदमाश ने काउंटर से 50 हजार रुपये लूट लिए. लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. त्योहारी सीजन में ज्वेलरी शॉप पर लोगों की आवाजाही बढ़ने के बावजूद व्यस्त इलाके में हुई लूट की इस वारदात से लोग दहशत में हैं.

50 thousand looted in jewelry shop of Ghaziabad
गाजियाबाद में ज्वेलरी शॉप चोरी.

By

Published : Nov 9, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 4:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के चोपला बाजार में सनसनीखेज लूट का मामला सामने आया है. ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश ने हथियार के बल पर काउंटर से 50 हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद मौके से बदमाश फरार हो गया. घटना से जुड़ा लाइव सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें आरोपी को वारदात अंजाम देते हुए देखा जा सकता है. आरोपी के हाथ में हथियार भी दिखाई दे रहा है. इस समय त्योहारी सीजन है और ज्वेलरी शॉप पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. लेकिन व्यस्त इलाके में इस तरह से वारदात को अंजाम देकर बदमाश ने दिखा दिया है कि पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है.

गाजियाबाद में ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश

कृष्णा ज्वेलर्स का मामला

मामला गाजियाबाद में कृष्णा ज्वेलर्स का है. यह काफी जानी-मानी ज्वेलरी शॉप है. दुकान के मालिक अनिल गर्ग का कहना है कि काउंटर पर किसी और ग्राहक ने रुपए दिए थे और पीछे से दूसरा व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और लूट करके ले गया. सीसीटीवी पुलिस को दे दिया गया है. जिस समय वारदात हुई उस समय दुकान के आस-पास भी काफी ज्यादा भीड़भाड़ थी. लेकिन बदमाश आसानी से फरार हो गया.

दिवाली की खरीदारी के दौरान लोगों में दहशत

जब व्यस्त इलाके में इस तरह की वारदात होती है तो लोगों में दहशत बढ़ जाती है. सवाल यह है कि लोग कैसे खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे. क्योंकि एक तरफ पुलिस काफी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही है. लेकिन उसके बावजूद इस तरह की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details