दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मां की इस छोटी-सी लापरवाही ने ले ली 5 साल की मासूम की जान - parents

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के पॉश क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप में एक बार फिर से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां पर सोसाइटी के बाहरवें फ्लोर से 5 साल की मासूम बच्ची नंदिता नीचे गिर गई.

मां की छोटी सी लापरवाही ने ले ली 5 साल की मासूम की जान, जानिए कैसे ?

By

Published : Apr 26, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 4:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की हाईराइज बिल्डिंग में रहने वाले एक परिवार में मातम छा गया है. यहां एक मां की लापरवाही से मासूम बच्ची की मौत हो गई. मामला बेहद चौंकाने वाला है.

12वें फ्लोर से गिरी नीचे
गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के पॉश क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप में एक बार फिर से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां पर सोसाइटी के बाहरवें फ्लोर से 5 साल की मासूम बच्ची नंदिता नीचे गिर गई.

मां की छोटी सी लापरवाही ने ले ली 5 साल की मासूम की जान

घर में नहीं थे अभिभावक
बताया जा रहा है कि बच्ची बालकनी के साथ वाले कमरे में मौजूद थी और बच्ची की मां बड़ी बेटी को ट्यूशन क्लास से लेने के लिए गई थी.

उसी समय बच्ची बालकनी पर आ गई और नीचे गिर गई. बच्ची नीचे खड़ी एक स्कूटी पर जाकर गिरी, जिसमें उसका सिर जाकर लगा. तुरंत उसे अस्पताल ले गया कि लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि इंदिरापुरम इलाके में भी ऐसा ही हादसा सामने आया था. जहां पर एक बच्ची की मां घर से बाहर गई थी और बच्ची बालकनी से नीचे गिर गई थी. उस समय भी अभिभावकों की लापरवाही पर सवाल उठा था.

अभी उस हादसे को बीते कुछ समय ही हुआ है कि एक बार फिर हाईराइज बिल्डिंग से 5 साल की मासूम बच्ची के गिरने का मामला सामने आने से लोग आहत हैं.

Last Updated : Apr 26, 2019, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details