दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

5 वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार की कोशिश, गांव में तनाव का माहौल - बच्ची के पिता

भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. वहीं बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला.

etv bharat

By

Published : Nov 4, 2019, 6:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली के मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. बच्ची के परिजनों का आरोप है कि शनिवार दोपहर को बच्ची जब अपने घर में खेल रही थी. इस दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला एक शख्स वहां आया और बच्ची को उठाकर अपने साथ किसी सुनसान इलाके में ले गया.

जहां आरोपी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. लेकिन इस दौरान बच्ची ने शोर मचा दिया जिसके चलते आसपास के लोग वहां जमा हो गए. आरोपी मौके से भाग निकला. जिसके बाद लोगों ने बच्ची को उसके घर पहुंचाया.

पड़ोसी ने किया घिनौना काम

इस मामले पर बच्ची के पिता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और पॉक्सो की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने शनिवार शाम को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

2 समुदाय के बीच का मामला

आपको बता दें कि 2 समुदाय के बीच का मामला होने के चलते गांव में तनाव बना हुआ है. जिस पर थाना प्रभारी राजीव का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details