नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने जिले में बड़े देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है. सिहानी गेट थाना पुलिस ने लकी पंजाबी नाम के व्यक्ति और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार किया है. लकी पर आरोप है कि उसने एक महिला को शादी का झांसा देकर, उसके साथ रेप किया. यही नहीं उसने महिला को देह व्यापार में भी धकेल दिया.
शादी का झांसा देकर लड़कियों से करवाते थे देह व्यापार. लकी के साथ दो महिलाएं और दो युवक भी गिरफ्तार किए गए हैं. देह व्यापार का ये हाई प्रोफाइल रैकेट देश की राजधानी दिल्ली से चलाया जा रहा था. इसमें महिलाओं को फंसाने के लिए युवतियों को शादी का झांसा दिया जाता था और उन्हें अनैतिक कार्यों में धकेल दिया जाता था.
सोनू पंजाबन गैंग से जुड़े हो सकते हैं तार
पुलिस को शक है कि इस एस्कॉर्ट रैकेट के तार सोनू पंजाबन गैंग से भी जुड़े हुए हो सकते हैं. आरोपी ने इसीलिए अपना नाम लकी पंजाबी रखा हुआ था. देह व्यापार का यह रैकेट छोटा नहीं है, बल्कि इसके तार देशभर में फैले हुए बताए जा रहे हैं. लड़कियों को राजनगर एक्सटेंशन के एक मकान में रखा जाता था. जहां उन पर देह व्यापार के अलावा भी कई तरह के अनैतिक दबाव बनाए जाते थे.
महिलाएं निभाती थीं अहम भूमिका
कई बार तो युवतियों को शादी के झांसे में फंसाने के लिए गैंग की महिलाओं का इस्तेमाल किया जाता था. कभी बहन, तो कभी मां बनकर आरोपी महिलाएं युवती से मिलती थीं और रिश्ता तक तय कर दिया जाता था. इसके बाद लड़की से मुलाकात का सिलसिला शुरू होता था. युवती जब किसी भी तरह से झांसे में आ जाती थी तो उसे देह व्यापार में धकेल दिया जाता था. युवती को एस्कॉर्ट सर्विसेज के लिए भी भेजा जाता था. यह चौंकाने वाला खुलासा काफी बड़े सिंडिकेट की तरफ इशारा कर रहा है.