नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद मेंपहले लॉकडाउन से गरीब रिक्शा चालकों पर कहर बनकर टूटा और अब जब रिक्शा वालों को रिक्शा चलाने की इजाजत मिली है, तो 42 डिग्री तापमान उन पर कहर बनकर टूट रहा है. दरअलस गाजियाबाद में आज तापमान 42 डिग्री को भी क्रॉस कर गया.
गाजियाबाद: रिक्शा वालों पर लॉकडाउन के साथ 42 डिग्री तापमान कहर बनकर टूटा रहा - लॉकडाउन का दर्द
रिक्शा वालों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि अगर गर्मी इसी तरह से बढ़ेगी तो आने वाले दिनों में उनके लिए घर चलाना काफी मुश्किल हो जाएगा.
रिक्शा वाले
कैसे भरेगा पेट
इसी को लेकर रिक्शा चालकों ने बताया कि लॉकडाउन में रोजी-रोटी का संकट गहराया हुआ है. रोड पर लोगों की संख्या ऐसे ही कम हैं, ऊपर से इस बीच भयंकर गर्मी की वजह से भी काम नहीं मिल पा रहा है. रिक्शा वालों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि अगर गर्मी इसी तरह से बढ़ेगी तो आने वाले दिनों में उनके लिए घर चलाना काफी मुश्किल हो जाएगा. पहले ही लॉकडाउन का दर्द भूलना आसान नहीं है. उस पर भयंकर गर्मी की वजह से काम नहीं मिला, तो पेट नहीं पाल पाएंगे.