दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मेट्रो पार्किंग में गाड़ियों में 40 फीसदी का इजाफा - गाजियाबाद

सोमवार को इवन डे होने की वजह से ऑड नम्बर वाली ज़्यादातर गाड़ियां वैशाली मेट्रो स्टेशन की मल्टी लेवल पार्किंग में दिखी. लोगों ने ऑड इवन को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी.

गाड़ियों में 40 फीसदी का इजाफा

By

Published : Nov 5, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 1:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली में सोमवार से ऑड-इवन लागू होने का असर गाजियाबाद के मेट्रो स्टेशनों पर साफ नजर आ रहा है. यहां खड़ी होने वाली गाड़ियों में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है.

मेट्रो पार्किंग में गाड़ियों में 40 फीसदी का इजाफा

अपनी गाड़ियों से कामकाज के सिलसिले में दिल्ली जाने वाले लोगों ने ऑड-ईवन के प्रभाव के चलते मेट्रो का रुख किया. सोमवार को इवन डे होने की वजह से ऑड नम्बर वाली ज़्यादातर गाड़ियां वैशाली मेट्रो स्टेशन की मल्टी लेवल पार्किंग में दिखी. वहीं लोगों ने ऑड-ईवन को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. राज नगर एक्सटेंशन, नोएडा एक्सटेंशन व अन्य स्थानों से वैशाली मेट्रो की पार्किंग में अपनी गाड़ियां लेकर पहुंचे लोगों ने कहा कि सरकार का यह कदम पर्यावरण के हित में है.

वहीं कुछ लोगों का कहना था कि इस कदम से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. वहीं इस बारे में ईटीवी से बात करते हुए पार्किंग संचालक बुद्धा राघव ने बताया कि ऑड ईवन के चलते अचानक पार्किंग में खड़ी होने वाली गाड़ियों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है. पहले अमूमन यहां 280 गाड़ियां खड़ी होती थीं, जिनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

Last Updated : Nov 5, 2019, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details