नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चार नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 46 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 13 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. गाजियाबाद में अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 है.
गाजियाबाद में 4 नए कोरोना मामले, 46 पहुंचा आंकड़ा, 188 की रिपोर्ट का इंतजार - गाजियाबाद कोरोना हॉटस्पॉट
गाजियाबाद में अभी 188 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आने बाकी है. जनपद में कुल 15 कोरोना पॉजिटिव हॉटस्पॉट्स एक्टिव हैं.
गाजियाबाद में 4 नए कोरोना मामले, 46 पहुंचा आंकड़ा
आज आई 311 सैंपल की रिपोर्ट
आज 311 रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुईं. इसमें से 307 रिपोर्ट निगेटिव और चार रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं. स्वास्थ्य विभाग को जो रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं उनमें तीन ऐसे मामले हैं जो पॉजिटिव थे. अब वह निगेटिव आ गए हैं. ऐसे में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 55 सैंपल लिए गए हैं.