दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फौजी की मौत के आरोप में पत्नी समेत 4 गिरफ्तार - wife arrested for the death of military in Ghaziabad

गाजियाबाद में एक पत्नी ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर अपने फौजी पति की गोली मार के हत्या कर दी. मामले में शामिल लोगों में से दो लड़के नाबालिग हैं.

4-arrested-including-wife-for-the-death-of-military-in-ghaziabad
फौजी की मौत के आरोप में पत्नी समेत 4 गिरफ्तार

By

Published : Oct 9, 2020, 2:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिला गाजियाबाद में 2 दिन पहले गोली लगने से हुई फौजी की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में फौजी की पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये मामला मुरादनगर से सामने आया था, जहां पर ससुराल में बेटी का जन्मदिन मनाने गए अंकित नाम के फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

फौजी की मौत आरोप में 4 गिरफ्तार.

हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश

बता दें कि पहले बताया गया था कि अचानक हादसे में गोली चलने से अंकित की मौत हुई, लेकिन जांच में सामने आया है कि ये मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी. हत्या का आरोप अंकित की पत्नी रेनू पर है. आरोप है कि रेनू ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने रेनू और उसके तीन भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. रेनू के तीन आरोपी भाइयों में से दो भाई नाबालिग हैं. शुरुआती जानकारी में कहा जा रहा है कि रेनू और अंकित के बीच घरेलू तनाव चल रहा था, जिसके चलते इस हत्या की साजिश रची गई.

पुलिस ने हथियार बरामद किया

मौके से वो तमंचा भी बरामद कर लिया गया है, जिससे वारदात अंजाम दिया गया. आरोपी महिला से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details