दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विजय नगर वार्ड-58 में उपचुनाव संपन्न, BJP-CONG में मुकाबला

विजय नगर वार्ड 58 में पार्षद पद के लिए हुआ उपचुनाव संपन्न हो गया. इस सीट पर कुल 5 प्रत्याशी मैदान में रहे. इससे पहले ये सीट कांग्रेस के खाते में थी, लेकिन 8 महीने पहले इलाके के पार्षद सुल्तान सिंह खारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, इसलिये यहां उपचुनाव हुआ है.

by-election in Vijayanagar
विजयनगर में हुआ उपचुनाव

By

Published : Jan 14, 2020, 6:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनसीआर के गाजियाबाद में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. विजय नगर वार्ड 58 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हुए.

विजयनगर में हुआ उपचुनाव
वार्ड 58 में पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में करीब 38 फीसदी मतदान हुआ और प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.

पहले यह सीट कांग्रेस के खाते में रही

विजय नगर वार्ड 58 में पार्षद पद के लिए हुआ उपचुनाव संपन्न हो गया. इस सीट पर कुल 5 प्रत्याशी मैदान में रहे. इससे पहले ये सीट कांग्रेस के खाते में थी, लेकिन 8 महीने पहले इलाके के पार्षद सुल्तान सिंह खारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, इसलिये यहां उपचुनाव हुआ है और प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. कांग्रेस के प्रत्याशी दिवंगत सुल्तान सिंंह खारी के बेटे हैं.

वार्ड 58 में हो रहे उपचुनाव के लिए बने बूथ के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. जिससे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान निपट गया. दिन भर लोगों के बीच हुई चर्चा के बाद निकले रुझान से एक बात साफ हो गई, कि मुख्य रूप से मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहा.


16 जनवरी को बाहर आएगा फैसला

ईवीएम में कैद हुआ जनता का फैसला 16 जनवरी को बाहर आ जाएगा और तभी ये तय हो पाएगा कि वाकई जो टक्कर कही जा रही है, उस टक्कर का विजेता कौन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details