दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पुलिस भर्ती दौड़ के बाद घर लौट रहे थे 3 दोस्त, सड़क हादसे ने ले ली जान - गाजियाबाद

तीनों युवकों को एक्सप्रेस वे की इमरजेंसी टीम ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. तीनों युवक मुरादनगर इलाके के ही रहने वाले थे. हादसे के बाद तीनों के घर में दुख का माहौल है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

bhojpur ghaziabad
गाजियाबाद

By

Published : Sep 14, 2020, 7:43 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए दौड़ लगा कर लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ. जहां पर तीन युवक एक ही बाइक पर दिल्ली से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान वो एक जगह रुक गए और बाइक साइड में लगाकर फोन पर बात करने लगे.

सड़क हादसे ने ले ली जान
तेज रफ्तार का बरपा कहर
बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार गाड़ी पीछे से आई और तीनों को टक्कर मारकर ड्राइवर गाड़ी समेत फरार हो गया. जिसे बाद में पकड़ लिया गया. तीनों युवकों को एक्सप्रेस वे की इमरजेंसी टीम ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. तीनों युवक मुरादनगर इलाके के ही रहने वाले थे. हादसे के बाद तीनों के घर में दुख का माहौल है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

परिवार ने देखें थे सपने, बिखर गए

बताया जा रहा है कि लड़के भोजपुर इलाके की शान थे. परिवारों को उम्मीद थी कि वह दिल्ली पुलिस में भर्ती होंगे और पूरे गांव का नाम रोशन करेंगे, लेकिन सभी सपने एक हादसे की वजह से बिखर गए हैं. परिवार वाले मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आरोपी कार ड्राइवर नशे में था. हालांकि उसका मेडिकल करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details