नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद से एक हत्या का मामला सामने आया है. यहां बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर धर्मेंद्र की उसकी दुकान के बाहर ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्या से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है. पुलिस ने सबसे पहले धर्मेंद्र के दोस्त नवाब की मोबाइल लोकेशन खंगाली, जिससे सुराग मिलता चला गया. नवाब को जब हिरासत में लिया गया तो उसके 2 साथी भी पकड़े गए. नवाब ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि कुछ समय पहले धर्मेंद्र और उसकी लड़ाई हो गई थी. इसके बाद विवाद बढ़ गया था. मामूली बात पर धर्मेंद्र ने नवाब को थप्पड़ मार दिया था. इस थप्पड़ के बदले की आग में वह जल रहा था. उसने प्लान बनाना शुरू कर दिया था कि वह धर्मेंद्र की हत्या करेगा, तभी उसके अंदर की आग शांत होगी.
पुलिस ने नवाब के अलावा उसके दो साथी आकाश और आशीष को भी गिरफ्तार किया है.आशीष ने पुलिस को बताया है कि नवाब ने हत्या को करने के लिए एक लाख देने का वादा किया था. यही नहीं नवाब ने कहा था कि अगर पकड़े गए तो उसकी जमानत करवाने की भी पूरी गारंटी नवाब की होगी.