नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद जिले में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं. अगस्त में जिले में कोरोना के कुल 1528 नए मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल, जिले में कोरोना के 290 सक्रिय मरीज हैं. जबकि, 13 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 0.69 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में अगस्त में संक्रमण दर 2.04 फीसदी रही. वहीं, रिकवरी रेट 99.15 फीसदी दर्ज की गई. मौजूदा समय में 248 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि, 13 मरीज विभीन्न अस्पताल में भर्ती है. अब तक जिले में कोरोना के कुल 90 हजार 105 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि, शुरुआत से अब तक कोरोना से कुल 474 लोगों की मौत हुई है.