नई दिल्ली/गाजियाबाद :दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी किल्लत से लोगों को परेशानी हो रही है. महामारी की दूसरी लहर के चरम पर पहुंचने के बाद भी कुछ लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत
गाज़ियाबाद में कोरोना महामारी के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को गाज़ियाबाद में मास्क नहीं पहनने वाले 2893 लोगों के चालान कर 4,46,538 रुपये वसूले गए.
बता दें कि पुलिस लगातार विभिन्न इलाकों में गश्त कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लोगों से अपील कर रही है.
ये भी पढ़ें:रेसलर सागर हत्याकांड: सुशील पहलवान पर एक लाख का इनाम घोषित, मर्डर का है आरोप