दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मास्क नहीं पहनने पर 24 घंटे में 2777 चालान, 2.7 लाख वसूला जुर्माना - गाजियाबाद में कोरोना

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस के हर रोज़ सैकड़ों मामले सामने आ रहे है. ऐसे में कोरोनावायरस की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लापरवाही से बाज़ नही आ रहे हैं. बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती के साथ पेश आ रही है.

Challan in Ghaziabad
गाजियाबाद में चालान

By

Published : May 25, 2021, 9:54 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में कोरोना महामारी के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को गाजियाबाद में मास्क नहीं पहनने वाले 2777 लोगों के चालान कर 2,78,600 रुपये वसूले गए. लगातार पुलिस द्वारा विभिन्न इलाकों में गश्त कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लोगों से अपील की जा रही है.

गाजियाबाद में चालान

पढ़ें- सोशल मीडिया के गलियारे से... दिल्ली के नेताओं ने किन मुद्दों पर दिखाई सक्रियता

जहां एक ओर पुलिस मास्क ना लगने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा गरीब लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में पुलिस दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है. अपराध का नियंत्रण भी करना है तो वहीं दूसरी तरफ कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details