नई दिल्ली: देशभर में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में 3 मई तक कोरोना के कुल 82 मामले सामने आए हैं. जिसमें से अब तक 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 27 मरीज हुए ठीक कोरोना वायरस से जंग जीत चुके 50 कोरोना के मरीजों में से करीब 34 मरीजों का इलाज गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित L1 डेडिकेटेड कोविड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ है. जिले में इसी अस्पताल ने अब तक सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक किया है.
अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. जीपी मथुरिया और उनकी टीम 24 घंटे खतरनाक वायरस से जंग लड़ने में कामयाब हो रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ जीपी मथुरिया से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में अब तक कुल 34 कोरोना वायरस मरीज एडमिट हुए थे जिनमें से 27 पॉजिटिव मरीज स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन और सहयोग से हमारी टीम 27 कोरोना संक्रमित लोगों को ठीक करने में कामयाब हुई है. अस्पताल की टीम धैर्य, साहस, लग्न और त्याग के साथ दिन रात काम कर रही है. कर्मचारी करीब 1 महीने से अपने परिवार से दूर हैं.
अस्पताल द्वारा केवल कोरोना मरीजों का इलाज ही नहीं बल्कि उनको मानसिक तौर पर मजबूत भी बनाया गया. यहां तमाम मरीजों को घर जैसा माहौल दिया गया. जिससे कि मरीज आसानी से तनाव मुक्त हो सके और महामारी से लड़ने में पूरी तरह से कामयाब हो जाये.