दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के 13 हॉटस्पॉट के 73 हजार लोगों पर है 'स्पेशल 26' की नजर - 26 मजिस्ट्रेट

गाजियाबाद के 13 हॉटस्पॉट इलाकों की निगरानी 26 मजिस्ट्रेट कर रहे हैं. ये 'स्पेशल 26' सारी रिपोर्ट प्रशासन के अधिकारियों को दे रहे हैं.

26 magistrates ghaziabad
गाजियाबाद के स्पेशल 26

By

Published : Apr 10, 2020, 2:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 73 हजार लोग'स्पेशल 26' की निगरानी में हैं. गाजियाबाद के 13 हॉटस्पॉट इलाकों की जनसंख्या करीब 73 हजार है. इसके लिए 57 जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं. इन 13 जगहों पर व्यवस्था संभालने के लिए 26 अफसरों की तैनाती की गई है.

13 हॉटस्पॉट इलाकों की निगरानी 26 मजिस्ट्रेट कर रहे हैं

पहली शिफ्ट में 13 अफसर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक तैनात रहते हैं और दूसरी शिफ्ट में 13 अफसर रात 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहते हैं. इस तरह कुल 26 अफसर इन जगहों की व्यवस्था संभाल रहे हैं, जिन्हें स्पेशल 26 कहा जा रहा है.

सीलिंग का दूसरा दिन

हॉटस्पॉट को सील किए हुए आज दूसरा दिन है. सभी 13 हॉटस्पॉट पर 24 घंटे से पुलिस की तैनाती रही. यहां दूध और राशन की सप्लाई सुचारू रही और किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हुई. घर से बाहर निकलने की कोशिश करने वाले लोगों को हिदायत देकर वापस भेज दिया गया और सभी हॉटस्पॉट पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

'स्पेशल 26' दे रहे रिपोर्ट

पल-पल की रिपोर्ट, तैनात किए गए मजिस्ट्रेट्स को दी जा रही है और उसके बाद यही 2 शिफ्ट में काम कर रहे स्पेशल 26 मजिस्ट्रेट सारी रिपोर्ट प्रशासन के अधिकारियों को दे रहे हैं. अधिकारी इस रिपोर्ट को शासन तक पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details