नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मुठभेड़ों का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोनी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
गाजियाबाद दोहरा हत्याकांड: मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया फरार इनामी बदमाश - गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़
गाजियाबाद के लोनी में बंथला फाटक के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के बाद 25 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
लोनी में बंथला फाटक के पास पुलिस और बदमाश के बीच गुरुवार की देर शाम अचानक मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश को गोली लगी और वो वहीं अचेत होकर गिर पड़ा. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश का नाम विशाल उर्फ छोटू है. विशाल 25 हजार का इनामी बदमाश है जो बीते 20 मार्च को लोनी के गिरी मार्केट में विशाल और आकाश नामक व्यक्तियों के डबल हत्याकांड में फरार चल रहा था.
चेकिंग के दौरान बदमाशों ने चलाई गोली
पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी और भागने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें बदमाश को गोली जा लगी. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से एक बाइक और अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. वहीं घायल बदमाश का एक साथी जो मौके से फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है.