नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर थमता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों (active corona positive patients) का आंकड़ा घटकर 727 पहुंच गया है. जबकि जिले में अब तक 55 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
गुरुवार को सामने आए 25 नए मरीज
गुरुवार को गाजियाबाद ((Ghaziabad)) में 25 कोरोना पॉजिटिव मामले (corona positive cases) सामने आए हैं. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों (active corona positive patients) की संख्या 727 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 55,173 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 54,000 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: तेजी से घट रहे कोरोना के सक्रिय मरीज, जल्द शुरू हो सकता है अनलॉक
281 मरीज हुए डिस्चार्ज
गुरुवार को 281 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 446 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नही हुई है.