नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गाज़ियाबाद में भी कोरोना वायरस तेज़ी से पैर पसार रहा है. जिले में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 527 पहुंच गया है.
गाजियाबाद: कोरोना के 25 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 527 - corona case in Ghaziabad
मंगलवार को गाजियाबाद में 25 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 527 हो गई है.
मंगलवार को 25 नए कोरोना के मामले आए सामने
मंगलवार को गाजियाबाद में 25 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 527 हो गई है. साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 197 है. अब तक गाजियाबाद में 316 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
लॉकडाउन खुलने के बाद गाज़ियाबाद में कोरोना पॉजिटिव केस बहुत तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. अब तक कुल 65% कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.