दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के 24 ग्रामों को जल्द मिलेगा पाइप पेयजल योजना का लाभ - यूपी सरकार का जल जीवन मिशन कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश सरकार के जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत गाजियाबाद की 24 और ग्राम पंचायतों को पेयजल योजनाओं की डीपीआर स्वीकृत प्रदान की गई है. ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पाइप पेयजल योजना संचालित की जा रही हैं.

24 villages of ghaziabad will get pipe water supply soon
गाजियाबाद के 24 ग्रामों को जल्द मिलेगा पाइप पेयजल

By

Published : Jul 19, 2021, 10:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार के जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत गाजियाबाद की 24 और ग्राम पंचायतों को पाइप पेयजल योजना का लाभ मिलने जा रहा है. सोमवार को जिला मुख्यालय में हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक में 24 और पेयजल योजनाओं की डीपीआर स्वीकृत प्रदान की गई है.

भोजपुर ब्लॉक के ग्राम भटजन, पलौता, सारा, कनकपुर, राजापुर ब्लॉक के मसौता, सादात नगर इकला, रघुनाथपुर, भिकनपुर, कनौजा, जलालाबाद, इनायतपुर, दीनानाथपुर पुठी निगरावटी, निडोरी, काजमपुर, शमशेर एवं नगला फिरोज मोहनपुर, लोनी ब्लाक के अंतर्गत कोतवालपुर, मुरादनगर ब्लाक के अंतर्गत जलालपुर, रघुनाथपुर, खरजीवनपुर खिमावती, कुम्हैड़ा, अमीरपुर गढ़ी, खोराजपुर एवं विहांग ग्राम में पाइप पेयजल योजना निर्मित की जाएंगी, जिससे ग्रामीण जनता को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा.

ये भी पढ़ें :बकरीद पर कुर्बानी तो दर्ज कराएंगे राष्ट्रद्रोह का मुकदमा: बीजेपी विधायक


जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पाइप पेयजल योजना संचालित की जा रही हैं. जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिन पाइप पेयजल योजनाओं में वर्तमान में कार्य चल रहा है. सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण गुणवत्ता के साथ काम पूरा कराने की सुनिश्चित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details