नई दिल्ली/ गाजियाबाद :जिले मेंसोमवार को एक अलग और खास तस्वीर देखने को मिली. सामूहिक विवाह योजना के तहत 2310 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे. कमला नेहरू नगर (Kamla Nehru Nagar) में आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया गया. खास बात यह है कि एक तरफ मौलवी साहब मौजूद थे, जो निकाह पढ़वा रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ पंडित जी मौजूद थे, जो मंत्रोच्चारण करके विवाह संपन्न करवा रहे थे. सामूहिक विवाह में उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. जबकि, मुख्यमंत्री ने वर-वधुओं को वर्चुअली आशीर्वाद दिया.
श्रम विभाग (Labour Department) ने यह कार्यक्रम आयोजित किया. उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Minister Swami Prasad Maurya) ने बताया, आज पंजीकृत श्रमिकों बेटियों की सामूहिक शादी का आयोजन किया गया. सभी जोड़ों को 75 हज़ार रुपये की धनराशि सरकार की तरफ से दी जा रही है. उनका कहना है कि 26 हज़ार गेस्ट इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, जो वर-वधूओं के रिश्तेदार हैं. उन्होंने सभी वर-वधू को शुभकामनाएं दीं.
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए. क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह (CO Mahipal Singh) ने बताया कि फोर्स की तैनाती ग्राउंड के चारों तरफ से की गई है. इसके अलावा कुछ किलोमीटर से ही ग्राउंड की तरफ आने वाले ट्रैफिक को रोका गया है. कार्यक्रम से संबंधित लोगों की पार्किंग की व्यवस्था भी ग्राउंड के पास कर दी गई है. सभी आने जाने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर से चेक किया जा रहा है.