नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 600 को पार कर चुकी है. शनिवार को कोरोना के 23 नए मामले सामने आए. इस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 604 पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक मौत की भी खबर है. जिससे गाजियाबाद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है.
गाजियाबाद: कोरोना मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंची
गाजियाबाद में कोरोना के 23 नए मामले आने से मरीजों की संख्या अब 600 के पार पहुंच गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 20 तक पहुंच चुका है.
मरीज तेजी से हो रहे ठीक
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. जो एक राहत की बात है. अब तक टोटल 13320 सैंपल लिए जा चुके हैं. सैंपलिंग को लेकर ओर तेज से काम किया जा रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाई जा सकें.
मौत का आंकड़ा
लॉकडाउन की शुरुआत में सामने आया था कि गाजियाबाद में एक भी मौत नहीं हुई थी. धीरे-धीरे यह आंकड़ा बढ़ने लगा. लेकिन मरने वालों की संख्या 5 से कम ही रही. मगर बीते कुछ दिनों में मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है. अब यह आंकड़ा 20 तक पहुंच चुका है. जो एक बड़ी चिंता का विषय है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन हर मुमकिन कोशिश में लगा है कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को ठीक किया जा सके.