दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जेल के करीब 2000 कैदी ठंड में रात बिताने को मजबूर, जेल प्रशासन ने किया यह काम - गाजियाबाद डासना जेल राउंड टेबल इंडिया संस्था

गाजियाबाद की डासना जेल में बंद 5000 कैदियों में से करीब 2000 कैदियों के पास ओढ़ने के लिए कंबल तक नहीं है. ऐसे में जेल प्रशासन कुछ संस्थाओं की मदद ले रहा है. राउंड टेबल इंडिया नाम की संस्था ने 500 कंबल गरीब कैदियों में वितरित किए.

2000 inmates of Dasna jail in Ghaziabad, spending the night in the cold
गरीब कैदियों को कंबल दिए

By

Published : Dec 30, 2020, 3:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:सर्दी के सितम के चलते जेलों में बंद कैदियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. गाजियाबाद की डासना जेल में बंद 5000 कैदियों में से करीब 2000 कैदियों के पास ओढ़ने के लिए कंबल तक नहीं है. ऐसे में जेल प्रशासन कुछ संस्थाओं की मदद ले रहा है. इसी कड़ी में राउंड टेबल इंडिया नाम की संस्था ने 500 कंबल गरीब कैदियों में वितरित किए.

गरीब कैदियों को कंबल दिए

ये भी पढ़ें:-लाजपत नगर पुलिस ने विदेशी मुद्रा के साथ एक आरोपी को पकड़ा

जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा का कहना है

जेल में कैदियों के लिए अलाव और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. लेकिन गरीब कैदियों के पास ओढ़ने के लिए रजाई-कंबल नहीं होने के चलते संस्थाओं की मदद ली जा रही है.


परिजनों से नहीं मिल पा रहे कैदी

कोरोना काल की वजह से इस बार कैदियों से मिलने के लिए उनके परिजन नहीं आ सकते हैं. मुलाकात पर लंबे समय से रोक चल रही है. इस वजह से भी अधिकतर कैदियों के पास सर्दी की व्यवस्था नहीं हो पाई. जेल प्रशासन के इस प्रयास के बाद कैदियों को थोड़ी राहत मिलेगी.

रात काटना है बेहद मुश्किल

दिन तो जैसे-तैसे बीत जाता है, लेकिन रात काटना काफी मुश्किल होता है. ओढ़ने के लिए अगर सही कंबल या रजाई ना हो तो रातभर ठंड में गुजारनी पड़ती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन हर तरह की कोशिश कर रहा है. इस विषय में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, जिससे कैदियों के लिए पूरी व्यवस्था हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details